उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः टैक्सी में मिला ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका - फर्रुखाबाद ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने दुर्घटना की आशंका जताई है.

etv bharat
टैक्सी में मिला ड्राइवर का शव

By

Published : Jan 7, 2020, 12:00 AM IST

फर्रुखाबाद:सदर कोतवाली क्षेत्र में एक टैक्सी चालक का शव उसकी ही टैक्सी में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है. हालांकि घटना कहां हुई और शव रखकर टेंपो किसने खाली स्थान पर खड़ा किया, इन सवालों का जवाब पुलिस अभी तलाश नहीं सकी है.

टैक्सी में मिला ड्राइवर का शव.

शव मिलने से मचा हड़कंप

  • सदर कोतवाली के पांचालघाट पुल के पास स्थित वन विभाग के स्मृति वन के पास एक टैक्सी में शव मिला.
  • शव फतेहगढ़ के रहने वाले संजय नागर का बताया जा रहा है.
  • वहीं टैक्सी शहर के इस्माइलगंज के प्रेम किशोर शुक्ला का बताया जा रहा है.
  • संजय टैक्सी को पांचालघाट से राजेपुर के बीच चलाता था.
  • राहगीरों ने संजय का शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी.
  • एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय और पांचालघाट चौकी प्रभारी आरके शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि संजय की किसी से रंजिश नहीं थी, लेकिन किसी ने हत्या कर शव को टैक्सी में रख दिया. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details