फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी संजय कठेरिया परिवार के साथ रहता था. उसके पिता रामआसरे कठेरिया ने बताया कि संजय मानसिक विक्षिप्त था. बीते तीन दिन पहले संजय घर से यह कह कर गया था कि वह घास लेने जा रहा है, लेकिन रात में घर नहीं आया. इसके बाद उसके परिवार वालों ने रातभर गांव में उसकी काफी खोजबीन की. मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
फर्रुखाबादः मक्के के खेत में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका - फर्रुखाबाद समाचार
फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में लापता युवक का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया है. मृतक तीन दिन पहले घर से घास लेने निकला था, जिसके बाद से वह गायब चल रहा था.
गांव के रमाकांत दोपहर बाद अपने मक्के के खेत पर गए तो वहां संजय का शव पड़ा देखा. उन्होंने युवक के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन खेत में ही दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर अमृतपुर सीओ राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने में जुट गए. ग्रामीणों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है. मृतक के पिता रामआसरे ने पुलिस को बताया कि संजय को अकसर दौरे आने की शिकायत थी. उसका इलाज चल रहा था.