उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने किसान को पीटा - up latest news

फर्रुखाबाद में दबंगों ने किसान के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी है.

फर्रुखाबाद में मारपीट
फर्रुखाबाद में मारपीट

By

Published : Dec 13, 2020, 5:55 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस दबंगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. दबंग लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. आएदिन गरीब बेसहारा लोगों से दबंग मारपीट कर रहे हैं.

जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतौजा में दबंग गेहूं की फसल के बीच से ट्रैक्टर निकाल रहे थे. खेत मालिक अब्दुल जमील ने जब मना किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि मुझे लाठी-डंडों से मारपीट कर मेरी गर्दन दबा दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीड़ित अब्दुल जमील को दबंगों से बचाया. मारपीट में अब्दुल जमील गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और दबंगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने घायल को सीएससी कमालगंज मेडिकल भिजवाया.

अब्दुल जमील के भाई ने बताया कि उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है. हमने पहले भी मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है. इसके चलते यह लोग हमसे रंजिश मानते हैं. इन लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की. दबंग लोग अवैध हथियारों से लैस थे और बराबर कह रहे थे इसको जान से मार दो. वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मेरे भाई की जान बचाई.

सीएससी के डॉक्टर ने बताया कि घायल अब्दुल जमील को पुलिस के द्वारा लाया गया है. मेडिकल करने पर इनका एक दांत टूटा है और हाथ में फैक्चर महसूस हो रहा है. आंख में गंभीर चोटें आई हैं. इनको यहां से एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल लोहिया भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details