उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने सब्जी विक्रेता के साथ की मारपीट, फेंका एसिड - फर्रुखाबाद क्राइम अपडेट

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कुछ दबंगों ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट करने के बाद उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. एसिड से गिरने से सब्जी विक्रेता बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

etv bharat
दबंगो ने दिन दहाड़े सब्जी विक्रेता पर फेंका एसिड

By

Published : Nov 15, 2020, 6:57 PM IST

फर्रुखाबादःउत्तर प्रदेश पुलिस एसिड अटैक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके बावजूद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है, जहां रविवार को कुछ दबंगों ने एक सब्जी विक्रेता के ऊपर एसिट डाल दिया. एसिड अटैक से सब्जी विक्रेता बुरी तरह से झुलस गया. मामला जहानगंज थाना क्षेत्र के काकरिया गांव का है, जहां सब्जी विक्रेता धीरेंद्र का कुछ दबंगों के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद दबंगों ने धीरेंद्र की पिटाई कर दी और फिर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.

जानकारी देते एसपी.

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को कमालगंज सीएससी में भर्ती कराया. पीड़ित धीरेंद्र की हालत खराब होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर रिषी पाल ने बताया कि पीड़ित के ऊपर एसिड डाला गया है, जिसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फोन करने के बाद लोगों को करना पड़ा पुलिस का इंतजार
जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने दिन दहाड़े एक सब्जी विक्रेता के ऊपर एसिड फेंक दिया, जिससे इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सब्जी विक्रेता धीरेंद्र के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की, मारपीट करने के बाद उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी गई. सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस नहीं आई.

लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता कम होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. वहीं पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि कुछ दबंगों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर बाद में एसिड फेंक दिया. वहीं एसिड से झुलसने के बाद वह बेहोश हो गया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आज जहानगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना से संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- रामपुर में केमिकल से झुलसी युवती, एसिड अटैक का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details