फर्रुखाबाद: जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने के टीलिया मडोल गांव का है. जिसमें एक युवक तमंचे के बल पर एक अन्य युवक को धमकाते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि कल दीपावली के दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान दबंग युवक अवैध तमंचा दिखाकर दूसरे युवक को धमका रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गौरतलब है कि मामला फर्रुखाबाद में कायमगंज क्षेत्र के टीलिया मडोल गांव का है. मामूली विवाद को लेकर बीते गुरुवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान वीडियो में एक दबंग अवैध तमंचा दिखाकर गालीगलौच करते हुए दूसरे युवक को धमकाते दिख रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव भी करते दिख रहे हैं.