उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तमंचा दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल - तमंचे के बल पर दबंग ने युवक को धमकाया

फर्रुखाबाद जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तमंचे के बल पर एक अन्य युवक को धमकाते दिख रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने के बाद तमंचे व कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दबंग युवक के हाथ में तमंचा
दबंग युवक के हाथ में तमंचा

By

Published : Nov 5, 2021, 8:11 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने के टीलिया मडोल गांव का है. जिसमें एक युवक तमंचे के बल पर एक अन्य युवक को धमकाते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि कल दीपावली के दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान दबंग युवक अवैध तमंचा दिखाकर दूसरे युवक को धमका रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गौरतलब है कि मामला फर्रुखाबाद में कायमगंज क्षेत्र के टीलिया मडोल गांव का है. मामूली विवाद को लेकर बीते गुरुवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान वीडियो में एक दबंग अवैध तमंचा दिखाकर गालीगलौच करते हुए दूसरे युवक को धमकाते दिख रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव भी करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से अवैध तमंचे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- उमा भारती बोलीं- कांग्रेस जैसा होगा सपा-बसपा का हाल, करतूतों की सजा भुगतेंगीं

वहीं सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि कल शाम कायमगंज थाने के अंतर्गत टीलिया मडोल गांव का वीडियो सामने आया था. गांव का ही एक युवक रतन सिंह वायरल वीडियो में तमंचा लेकर दिखाई पड़ रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच की, जिसके बाद युवक को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details