उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के होटल में सिलेंडर से लगी आग, एक झुलसा

फर्रुखाबाद के एक होटल में कार्यक्रम के बीच में आग लग गई जिससे एक व्यक्ति झुलस गया. मौके पर पहुंची दमकल ने आग को बुझा दिया. वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

होटल में कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर में लगी आग
होटल में कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Jul 2, 2023, 10:10 PM IST

होटल में कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर में लगी आग

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को होटल के हाल में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर अधिकारियों नें मौके पर पहुंचकर जांच की.

कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर में लगी आग

दमकल के सीओ वीपी त्रिपाठी ने बताया की कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड़ पोलिटेक्निक कालेज के पास रामा पैलेस के नाम से एक होटल व रेस्टोरेंट संचालित है. रविवार को होटल की पहली मंजिल के हाल में फंक्शन हो रहा था. कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी रिश्तेदारों के लिए खाने की टेबल लगाई गई. वहीं, एक टेबल पर सिलेंडर भी लगाया गया था. लिहाजा, इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई.

मौके पर मौजदू पुलिस

सूचना पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से होटल में व्यवस्थाएं की गई थी. अग्निशमन की सारी व्यवस्थाएं होटल में मौजूद थी. आग से एसी, पंखे खिड़की आदि सामान जल गया. बताया कि अगर होटल में निचले तल पर यह आग लगी होती, तो नुकसान हो सकता था. क्योंकि आग बढ़ती तो वह ऊपरी तल में बढ़ती जाती. जिससे नुकसान हो सकता था. हालांकि, होटल में अग्निशमन की सारी व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण थी. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि एक होटल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. सिलेंडर में आग लगी थी. उसे समय रहते बुझा कर बाहर फेंक दिया गया.

यह भी पढे़ं:फिरोजाबाद में प्रसाद बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार भक्त झुलसे

यह भी पढ़ें: सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details