फर्रुखाबाद:ऑनलाइन कंपनियां त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए लोगों को भारी ऑफर दे रही हैं. नामी कंपनियों से मिलती-जुलती कई ई-कॉमर्स साइट लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगी का शिकार बना रही हैं. जिसके संबंध में साइबर सेल के पास रोजाना तमाम शिकायतें पहुंच रही हैं.
इस साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कोलकाता से आए साइबर एक्सपर्ट ने अधिकारियों को कुछ टिप्स दिए हैं. साइबर एक्सपर्ट ने मोबाइल फॉरेंसिक, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और साइबर क्राइम से जुड़ी वर्कशॉप आयोजित कर जिले के थानेदारों और पुलिसकर्मियों को गुर बताए हैं.
साइबर एक्सपर्ट ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के दिए टिप्स. साइबर एक्सपर्ट ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के दिए टिप्स
फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में साइबर एक्सपर्ट एएसआई सत्य नारायण पांडेय ने बैंक फ्रॉड से लेकर साक्ष्य एकत्रित करने में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि घटना के समय अगर मोबाइल कब्जे में ले लिया गया हो तो सबसे पहले उसे फ्लाइट मोड पर लगाना होगा. अन्यथा आरोपी इसका लाभ उठा सकते हैं.
अगर बचना है ऑनलाइन फ्रॉड से तो इन बातों को रखें ख्याल
एक्सपर्ट ने कहा कि बेस्ट पुलिसिंग के लिए मोबाइल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. तभी साइबर क्राइम पर लगाम लग सकती है. मोबाइल का पैटर्न लॉक डाटा को कैसे ट्रांसफर करना है, इस बारे में भी विस्तार से बताया गया. उन्होंने कहा कि मोबाइल मिलते ही यह भी जानकारी कर लें कि मोबाइल में कितनी सिम का उपयोग किया गया है और कितनी मेल आईडी बनी हैं.