फर्रुखाबादः जिले के मऊदरबाजा थाने के चिलसरा रोड पर पुलिस और एसओजी से हुए मुठभेड़ में अपराधी गुड्डू पकड़ा गया. वे इस दौरान पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़ा था. इस मुठभेड़ में राहुल नाम का सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने घायल अपराधी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. वहीं सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपराधियों की पुलिस और SOG टीम से मुठभेड़
फर्रुखाबाद में वारदात को अंजाम देने आये शातिर अपराधियों से मऊदरबाजा थाना पुलिस और एसओजी की टीम से मुठभेड़ हुई. जिसमें अपराधी गुड्डू के घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
थाना मिर्जापुर जिले के शाहजहांपुर का रहने वाला बदमाश गुड्डू किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से आया था. एसओजी को मिली जानकारी के आधार पर एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद वो फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. हालांकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. घायल गुड्डू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पास से तमंचा और कारतूस मिला है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक भी मौके से बरामद हो गयी है.