फर्रुखाबाद : आप को बता दें कि मेडिकल के दौरान पुलिस अभिरक्षा से शातिर युवक शिव जी नागर फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें इटावा-मैनपुरी में छापेमारी करने गई थी. उधर मऊदरवाजा थाना प्रभारी को देर रात सूचना मिली कि शिव जी नगर कानपुर के मड़ैया के निकट छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्त में आया फरार शातिर
दरअसल, देर रात थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना मिली था कि फरार युवक शिव जी अपने एक साथी से स्कॉर्पियो मंगवाया है. उसके बाद शिव जी स्कॉर्पियो लेकर कायमगंज की ओर जा रहा था. वहीं पहले से निगरानी कर रहे थाना प्रभारी ने जीप से उसका पीछा करते हुए, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद अन्य थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गई, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
फरारी का मुकदमा दर्ज