फर्रुखाबाद : जनपद में स्वाट टीम के साथ हुए एनकाउंटर में एक शार्प शूटर घायल हो गया है. मुठभेड़ में एक दारोगा और सिपाही भी घायल हुए हैं. 30 अगस्त को बदमाश ने 15 लाख की सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस को इस मामले में अभी भी छह अन्य शूटरों की तलाश है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
- शुक्रवार देर रात डॉ. बिलाल हत्या के मास्टरमाइंड समी से राहुल 15 लाख की सुपारी का पैसा वसूलने आ रहा था.
- सूचना के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित कायमगंज कोतवाली पुलिस को साथ लेकर अलीगढ़-फर्रुखाबाद रोड पर पहुंचे.
- बलीपुर गढ़ी गांव के पास बाइक से आ रहे बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग करना शुरू कर दिया.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में राहुल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
- पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी.
- मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए.
- पुलिस ने राहुल के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
- वहीं मुठभेड़ में कोतवाली के दारोगा दिनेश भारती और स्वाट टीम के सिपाही सचिंद्र घायल हुए हैं.
- तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.