उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - फर्रुखाबाद अपराधी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस को जिले के टाॅप-10 अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Sep 1, 2020, 1:57 PM IST

फर्रुखाबाद :सोमवार की देर रात एसओजी टीम प्रभारी रामबाबू और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि टाॅप-10 अपराधी लकी पाल मड़ैया खानपुर की ओर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने खानपुर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दी.

तभी बाइक पर दो लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया. जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. वहीं पैर में गोली लगने के कारण इनामी बदमाश लकी पाल घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया. फिलहाल मुठभेड़ में घायल अपराधी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी के पास से बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

सीओ के मुताबिक अपराधी लकी पाल मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है. जिले के कई थानों में उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. इस पर 15 हजार का इनाम भी था. वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details