फर्रुखाबादःफर्रुखाबाद जिले में शातिर युवकों को एसपी बनकर एक व्यक्ति को धमकाना महंगा पड़ गया. ऑडियो वायरल हुआ तो फतेहगढ़ थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं, जो एसपी बनकर जो बात कर रहा था वह अभी फरार है और उसकी तलाशजारी है.
सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक व्यक्ति एसपी फतेहगढ़ बनकर किसी को धमका रहा था. इसका तुरंत फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया और जांच की गई. इसमें जो पीड़ित व्यक्ति उपेंद्र सिंह हैं उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को एक कॉल आया था, जिसमें मोहित कटियार जो नंबर प्लेट बनाने का काम करते हैं उनको धमका रहे हैं. इसी दौरान उसी फोन पर एक व्यक्ति एसपी फतेहगढ़ बनकर उनको धमकाया.