उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंडल लूटने के दौरान वृद्धा हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों नशे के आदी थे - earing looted from old woman in Farrukhabad

फर्रुखाबाद (Farrukhabad Crime News) पुलिस ने कुंडल लूटने के बाद वृद्धा की हत्या (Old woman murdered after looting earrings) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वृद्धा को मारने वाले दो हत्यारे गिरफ्तार
वृद्धा को मारने वाले दो हत्यारे गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:24 PM IST

वृद्धा को मारने वाले दो हत्यारे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:जिले में कुंडल लूटने के दौरान वृद्धा की हत्या कर नाले में फेंकने वाले दोनों हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से जेवर भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर युवकों को शीघ्र ही सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. घटना का खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन सभाकर में रविवार को किया.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि कुंडल लूटने के दौरान वृद्धा की हत्या कर दी थी. इसी मामले में थाना अमृतपुर पुलिस ने ग्राम कुम्हरौर निवासी रविंद्र के बेटे संजय उर्फ संजू और सुनील शर्मा के बेटे विनोद को गूजरपुर पुल के निकट गिरफ्तार किया है. जिन्होंने वृद्धा की हत्या करना कुबूल लिया है. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर दुकान पर गिरवी रखे सोने के कुंडल और गिरवी की पर्ची बरामद कर ली है. पुलिस ने हत्यारों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशा करने के आदी हैं. हत्या वाले दिन यह लोग सोतानाले के किनारे गांजा पीने गए थे. इस दौरान उन्होंने 80 वर्षीय वृद्धा को बकरी चराते देखा. वृद्धा सोने के कुंडल पहने हुए थी. दोनों अभियुक्तों ने तुरंत ही कुंडल लूटने की योजना बनाई. इसपर एक युवक ने वृद्धा की आंखों को ढक दिया. लेकिन, इसी दौरान वृद्धा ने दोनों युवकों को पहचान लिया. इस पर दोनों ने मिलकर वृद्धा को मार डाला और उसके शव को छिपा दिया था. फिलहाल, मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला से कुंडल और मंगलसूत्र लूटा, तमंचा और चाकू से पहले डराया

यह भी पढ़ें: Watch video: बैंक में महिला के साथ हेराफेरी, फटे नोट बदलने के बहाने से 22 हजार ले उड़ा उचक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details