उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल - ग्राम खुडनाखार में एक्सीडेंट

फर्रुखाबाद में टेंपो और पिकअप की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 6 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से हुई भिड़ंत
टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 5:10 PM IST

टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

फर्रुखाबाद:जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. थाना शमसाबाद में मंगलवार को टेम्पो और पिकअप में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निकटतम सीएचसी में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, पिकअप चालक भी घायल हुआ है, जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम

असगरपुर के प्रधान अंशुल गंगवार ने बताया कि मंगलवार को ग्राम खुडनाखार से ग्रामीण सत्संग के लिए पटियाली के लिए गए थे. जब वह वहां से वापस लौट रहे थे तो सामने से रही पिकअप से सामने से भिड़ंत हो गई. जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए CHC कायमगंज कराया गया. दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर दोनों को आनन-फानन में सीएचसी शमशाबाद ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान धन देवी और रानी के रूप में हुई है.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पिकअप के घायल चालक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है. पिकअप चालक कायमगंज जा रहा था. दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details