फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दिवाली की रात पटाखा से एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पटाखे की चपेट में आने से एक किशोर की अस्पताल में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी का है. यहां गांव निवासी सरवन का 15 वर्षीय पुत्र अरुण 9वीं का छात्र है. रविवार की देर रात वह गांव में फट रहे पटाखे की चपेट में गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने किशोर की हालत गंभीर देख लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया. परिजन किशोर को लेकर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंच गए. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.