उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद-हाथरस में भीषण सड़क हादसाः पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - farrukhabad road accident

फर्रुखाबाद और हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

F
F

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 8:36 PM IST

फर्रुखाबाद/हाथरस:फर्रुखाबाद में तंबाकू लदी तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हाथरस में बाइक सवार पिता-पुत्र को एक टैंकर ने रौंद दिया. पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

फर्रुखाबाद के कायमगंज के पपड़ी मिल्किया निवासी छविराम ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मंगलवार को छविराम ई-रिक्शा से मां माया देवी और गांव की सुशीला देवी के साथ कायमगंज कस्बा स्थित मंदिर जा रहा था. रास्ते में छविराम ने थाना शमशाबाद के ग्राम सिकंदरपुर निवासी रेशमा उनकी पुत्री मोनी देवी और मोनी के पुत्र अभय (5), कार्तिक, पुत्री श्रुति को भी बैठा लिया. ई-रिक्शा लेकर टेडिकोन के पास पहुंचा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. इस टक्कर में ई-रिक्शा में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में माया देवी और अभय की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

हाथरस सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत.

हाथरस सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
जनपद केसासनी कोतवाली क्षेत्र के NH-93 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलौठी निवासी संजय कुमार अपने पुत्र अभिषेक (14) के साथ अलीगढ़ से बाइक से हाथरस आ रहे थे. दोनों कोतवाली क्षेत्र के गंदे नाले के पास पहुंचे थे. इसी दौरान पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार दूध लदे टैंकर ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहरमा मच गया. सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि टैंकर चालक फरार हो गया है. दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बंद फाटक पार कर रहे बाइक सवार युवक और किशोरी की मालगाड़ी से कटकर मौत, कोहरे में नहीं दिखी ट्रेन

यह भी पढ़ें- अब अयोध्या में तैयार होगा कांची कामकोटि मठ, दक्षिण भारतीय भक्त करेंगे प्रवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details