उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में रिटायर फौजी के बेटे को लगी गोली, मौत - फर्रुखाबाद की खबर

फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में रिटायर फौजी के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 7:57 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार को कोतवाली फतेहगढ़ के दुर्गा कालोनी निवासी रिटायर फौजी के पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोतवाली फतेहगढ़ के दुर्गा कॉलोनी निवासी राकेश दुबे सेना से रिटायर होकर दिल्ली पुलिस में दारोगा के पद पर नौकरी कर रहे हैं. उनका बेटा सौरभ दुबे (25) की शुक्रवार को आर्मी स्कूल में शिक्षक पद पर नियुक्ति होनी थी. वहीं, राकेश दुबे का बड़ा पुत्र आलोक दुबे सिखलाई रेजिमेंट में मेजर के पद पर फतेहगढ़ में तैनात है. सौरभ की मां सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है.

राकेश दुबे की पत्नी कृष्णा देवी अपने पुत्र सौरभ के साथ ही घर पर रहतीं थी. शुक्रवार को सौरभ की गोली लगने से मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर मां कृष्णा मौके पर पहुंच गईं और बेटे का लहूलुहान शव देखकर चीख पड़ी. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और जांचकर शव कब्जे में ले लिया. मृतक सौरभ की मां कृष्णा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, भोलेपुर चौकी प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details