फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रिटायर्ड कानूनगो द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मंगलवार को फर्जीवाड़े मामले में रिटायर्ड कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में रिटायर्ड कानूनगो ने कागज में हेराफेरी की बात स्वीकार की है.
एसपी विकास ने बताया कि ग्राम तेरा मोहम्मदाबाद में एक 9 एकड़ जमीन के लिए रिटायर्ड कानूनगो जाहर सिंह पर फर्जीवाड़ा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अभियुक्त द्वारा फर्जी कूटरचित आदेश चकबंदी अधिकारी फतेहगढ़ का दिखाते हुए तहसील सदर में नामांतरण रजिस्टर का पृष्ठ बदल दिया गया था. इसके बाद अलग से पृष्ठ चस्पा कर अपने नाम जमीन दर्ज करा ली थी. साथ ही चकबंदी न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त द्वारा खतौनी में नाम दर्ज करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. शिकायत के बाद जांच कराकर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. इस मामले में सदर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो रविकांत ने 27 अगस्त 2020 को रामशंकर, राजरानी और रामकली के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मऊदरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.