फर्रूखाबाद: जिले में शनिवार को एक सरकारी दफ्तर में तैनात संविदा कर्मचारी के रेस्टोरेंट पर अचानक पुलिस ने रेड मारी. जहां युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी. सूचना सही निकली. लगभग 20 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय व पुलिस लाइन के बीच में एक रेस्टोरेंट बना हुआ है. यहां नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, सीओ प्रदीप कुमार, महिला पुलिस फोर्स के साथ रेड मारने पहुंचे. जहां 20 से अधिक युवक और युवतियां मिले. पुलिस की रेड पड़ने पर होटल मालिक को भी बुलाया गया. पुलिस युवक-युवतियों सहित होटल मालिक को भी हिरासत लेकर कोतवाली ले गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप अग्निहोत्री बीएसए कार्यालय में संविदा कर्मचारी है.
नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में कुछ अवैध धंधे किए जा रहे हैं. कॉलेज के लड़के-लड़कियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार के धंधे कराए जा रहे हैं. इसी कारण पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी की थी. लगभग 20 लड़के-लड़कियां रेस्टोरेंट से पकड़े गए हैं. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.