उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संविदा कर्मचारी के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां - रेस्टोरेंट से 20 युगल बरामद

फर्रूखाबाद (Police raid in Farrukhabad) में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट पर रेड मारी (Police raid in restaurant). यहां से 20 से अधिक लड़के-लड़कियां मिले. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

फर्रुखाबाद के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड
फर्रुखाबाद के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:19 PM IST

फर्रुखाबाद के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले युगल

फर्रूखाबाद: जिले में शनिवार को एक सरकारी दफ्तर में तैनात संविदा कर्मचारी के रेस्टोरेंट पर अचानक पुलिस ने रेड मारी. जहां युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी. सूचना सही निकली. लगभग 20 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय व पुलिस लाइन के बीच में एक रेस्टोरेंट बना हुआ है. यहां नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, सीओ प्रदीप कुमार, महिला पुलिस फोर्स के साथ रेड मारने पहुंचे. जहां 20 से अधिक युवक और युवतियां मिले. पुलिस की रेड पड़ने पर होटल मालिक को भी बुलाया गया. पुलिस युवक-युवतियों सहित होटल मालिक को भी हिरासत लेकर कोतवाली ले गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप अग्निहोत्री बीएसए कार्यालय में संविदा कर्मचारी है.

नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में कुछ अवैध धंधे किए जा रहे हैं. कॉलेज के लड़के-लड़कियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार के धंधे कराए जा रहे हैं. इसी कारण पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी की थी. लगभग 20 लड़के-लड़कियां रेस्टोरेंट से पकड़े गए हैं. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट एवं फतेहगढ़ पुलिस द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के लिए उत्प्रेरित करने वाले 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: किशोर के साथ ढाबा संचालक ने किया गंदा काम, पुलिस ने कराया पीड़ित का मेडिकल, आरोपी की तलाश

यह भी पढ़ें: आगरा: रेडलाइट एरिया में पुलिस का छापा, 30 से अधिक सेक्सवर्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details