फर्रुखाबाद :रेलवे ने शनिवार से नेकपुर चौरासी स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 150-सी को बंद कर दिया है. इसके विरोध में लोग आवाज उठा रहे हैं. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे लोग कानपुर से मथुरा जाने वाली मालगाड़ी को रोककर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. वे रेलवे क्रासिंग को खोलने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटा 45 मिनट तक कानपुर-मथुरा रेलवे ट्रैक बाधित रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया. इसके बाद रेलवे ट्रैक से लोगों को हटा दिया.
लोग विरोध में उठा रहे आवाज :नेकपुर चौरासी स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने के विरोध में लोग आवाज उठा रहे हैं. उनका कहना है कि क्रासिंग बंद किए जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सोमवार की सुबक कई ग्रामीण और महिलाएं रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इसके बाद मालगाड़ी को रोककर ट्रैक पर ही बैठ गए. क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवींद्र नाथ राय, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंग और रेलवे के एरिया अफसर राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.