उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्स ने सरकारी आवास पर की आत्महत्या, पति के साथ रह रही थी

फर्रूखाबाद में मंगलवार रात में एक नर्स ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Aug 16, 2023, 4:23 PM IST

फर्रूखाबाद: जिले में मंगलवार देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स ने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली. नर्स की आत्महत्या की सूचना उसके पति को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचा. इस दौरान जैसे-जैसे लोगों को इसकी सूचना मिली लोग मौके पर पहुंचने लगे.वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नर्स के आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

नवाबगंज थाना प्रभारी जेपी शर्मा को मृतक नर्स के पति रविशंकर ने बताया कि फिरोजाबाद की मोहल्ला कर्बला निवासी महिला गुंजन फर्रुखाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में स्टाफ नर्स थी. गुंजन नवाबगंज सीएचसी में बने सरकारी आवास में उसके साथ रह रही थी. मंगलवार देर रात गुंजन ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली.

रविशंकर ने बताया कि जब वह जागे तो घटना की जानकारी हुई. घटना की जानकारी आसपास रह रहे लोगों को मिली तो वह घटनास्थल पर आ गए. इस दौरान रविशंकर के पास खड़े उसके परिचितों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची थाना नवाबगंज पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. रविशंकर ने बताया कि गुंजन का मायका फर्रूखाबाद में कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव तेरा में है. रविशंकर का घर फिरोजाबाद के मोहल्ला कर्बला में है. दोनों की शादी 2015 में हुई थी. एक बच्चा भी है.

नवाबगंज थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि एक महिला की आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में दोस्तों संग गदर 2 फिल्म देखने निकले युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details