फर्रुखाबाद:जहानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार शाम को एक किशोरी घर से लापता हो गई थी. परिजन पूरी रात खोजबीन करते रहे. किशोरी के लापता होने के संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. आज सुबह दोनों के शव एक घर में मिले. वहीं, घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रेमी युगल के परिजनों ने बताया कि थाना जहानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक सुरजीत (18) अपने माता-पिता और भाइयों के साथ जयपुर में ईंट भट्ठे पर काम करता था. वह काफी दिनों से गांव में अकेला रहा था. युवक का पड़ोस की रहने वाली किशोरी (17) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को नहीं थी. बुधवार शाम दोनों लापता हो गए. किशोरी के पिता ने किशोरी की खोजबीन की. थाने में भी इस संबंध में सूचना दी. लेकिन, किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं, युवक सुरजीत के ताऊ रामबरन भी भतीजे की खोजवीन में लगे रहे. देर रात दोनों का कोई पता नहीं चला.