उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम मशीन के गोदाम में लगी आग, टार्च जलाकर कर्मचारी करते थे काम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 1:13 PM IST

फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय (Farrukhabad Election Office) में अज्ञात कारणों से आग लग गई. मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

ि
ि

नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया.

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते पूरे कार्यालय परिसर में आग फैल गई. कार्यालय में आग लगने की सूचना पर आस-पास अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फर्रुखाबाद फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए. हालांकि फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

फर्रुखाबाद के निर्वाचन कार्यालय में लगी आग बुझाते फायरकर्मी.


फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पास ही निर्वाचन कार्यालय की बिल्डिंग है. यहां बिल्डिंग के अंदर आग लगने से हड़कंप मच गया. इस भीषण आग से बिल्डिंग में सरकारी कागजात जलने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि कार्यालय में जिले की वोटर लिस्ट समेत निर्वाचन से संबंधित कागजात रखे गये हैं. इस पूरे मामले में अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. भीषण आग लगने की वजह से फायरकर्मियों ने कार्यालय की दीवार तोड़ी और अंदर पहुंचे. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.

वहीं, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम मशीन वाले गोदाम में आग लग गई. आग अज्ञात कारणों से लगी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती है, क्योंकि कार्यालय में लाइट नहीं है, कर्मी मोबाइल और टार्च जलाकर काम करते थे. इस कार्यालय में 800 CU, BU, मशीनें रखी थी. सबको बाहर निकालकर गिनती शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें- प्रेमी से बदला लेने के लिए युवती ने सहेली पर डाला था तेजाब, खौफनाक मंसूबे जानकर हो जांएगे हैरान

यह भी पढ़ें- न कांपा हाथ न पसीजा कलेजा: इकलौते बेटे ने पैसे के लिए पिता को गोली से उड़ाया, बहन को भी धमकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details