फर्रुखाबाद: जिले में थाना शमसाबाद के मोहल्ला दोयम में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से मासूम की मौत हो गई. बचाने गई चाची और मां भी करंट की चपेट में आ गई. गांव वालों ने डंडे से बिजली के तार को हटाकर दोनों को बचाया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
मोहल्ला लाडमपुर दोयम निवासी योगेश ने बताया कि उनके मकान में निर्माण चल रहा है. मकान के बाहर से ही बिजली के तार निकले हुए हैं. शुक्रवार को उनका बेटा रुस्तम (6) घर में खेल रहा था. उसी वक्त घर से बाहर निकले विद्युत तार में से घर में लगे लोहे के गाटर में करंट दौड़ गया. जिससे रुस्तम करंट की चपेट में आ गया.
रुस्तम की चीखपुकार सुनकर उसकी चाची पल्लवी और मां निशा बचाने दौड़ी. जिससे उन्हें भी करंट का झटका लग गया. यह देखकर वह अपने भाई आकाश के साथ मौके पर पहुंचे तो वो दोनों भी करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद मोहल्ले वासियों ने दौड़कर लाठी डंडे से तार को हटाया. तब तक बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी. इसके बाद परिजन आनन-फानन में रुस्तम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.