उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, चार गिरफ्तार, सामान भी बरामद - पंचायतघरों में चोरी का केस

फर्रुखाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश (Gang of thieves revealed in Farrukhabad) किया है. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी. चोरों के पास से सामान भी बरामद किया गया है.

फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा किया.
फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा किया.

By

Published : Jul 14, 2023, 6:52 PM IST

फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा किया.

फर्रुखाबाद :जिले में थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने अंतरराज्यीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. चोरों के पास से पंचायतघरों से चोरी किए गए 4 बैट्री, 2 टीएफटी, 3 इनवर्टर, 3 सोलर प्लेट, 2 प्रिंटर, 10 प्लास्टिक की कुर्सी, एक अलमारी एवं बेचे गए सामान के 2400 रुपये के अलावा 5 मोबाइल फोन भी मिले हैं.

पुलिस लाइन में एसपी ने किया खुलासा :पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों को शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया. एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम बलीपुर भगवन उर्फ उलिया पुर निवासी सुबोध यादव पुत्र रामनिवास, जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के ग्राम भारापुर निवासी अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह जाटव, कसावा निवासी अश्वनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम एवं कोतवाली कन्नौज के ग्राम तिखवा निवासी नागेश जाटव पुत्र सियाराम को नाला बघार के निकट से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें :युवक को फर्जी एसपी बनकर व्यक्ति को धमकाना पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होने के बाद हुआ ये

अजीत यादव गिरोह का सरगना :पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि चोरों के पास से पंचायतघरों से चोरी किए गए 4 बैट्री, 2 टीएफटी, 3 इनवर्टर, 3 सोलर प्लेटें 2 प्रिंटर, 10 प्लास्टिक की कुर्सी, अलमारी एवं बेचे गए सामान के 2400 रुपये के अलावा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इन चोरों ने पांच चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है. तीन घटनाएं थाना नवाबगंज एवं एक घटना थाना शमशाबाद क्षेत्र की है. एक चोरी की वारदात जिले के बाहर की है.एसपी ने बताया कि अजीत यादव गिरोह का सरगना है. इन सभी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. इन शातिर अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details