फर्रुखाबाद :जिले में थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने अंतरराज्यीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. चोरों के पास से पंचायतघरों से चोरी किए गए 4 बैट्री, 2 टीएफटी, 3 इनवर्टर, 3 सोलर प्लेट, 2 प्रिंटर, 10 प्लास्टिक की कुर्सी, एक अलमारी एवं बेचे गए सामान के 2400 रुपये के अलावा 5 मोबाइल फोन भी मिले हैं.
पुलिस लाइन में एसपी ने किया खुलासा :पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों को शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया. एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम बलीपुर भगवन उर्फ उलिया पुर निवासी सुबोध यादव पुत्र रामनिवास, जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के ग्राम भारापुर निवासी अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह जाटव, कसावा निवासी अश्वनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम एवं कोतवाली कन्नौज के ग्राम तिखवा निवासी नागेश जाटव पुत्र सियाराम को नाला बघार के निकट से गिरफ्तार किया है.