फर्रुखाबादः जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Accident in Farrukhabad) हो गया. क्षेत्र के नगला जोधा के पास फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे, इनमें से लगभग 28 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बस में सवार रहे यात्री सुनील ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार होने के चलते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी घायलों का उपचार जारी है.