उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 28 यात्री घायल

फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई (Accident in Farrukhabad), जिससे बस में सवार 28 यात्री घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.

फर्रुखाबाद में सड़क हादसा
फर्रुखाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Aug 6, 2023, 8:41 AM IST

हादसे में घायलों की जानकारी देते सीएमओ अवनींद्र कुमार.

फर्रुखाबादः जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Accident in Farrukhabad) हो गया. क्षेत्र के नगला जोधा के पास फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे, इनमें से लगभग 28 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बस में सवार रहे यात्री सुनील ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार होने के चलते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी घायलों का उपचार जारी है.

सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि 28 लोगों को नवाबगंज सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया था. 3 लोग की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत में सुधार है, वहीं अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आईं है. सभी अब सुरक्षित है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसा का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःश्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details