फर्रुखाबादः जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व फौजी ने अपने भतीजे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार देर रात चाचा-भतीजे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पूर्व फौजी ने अपने लाइसेंसी राइफल से भतीजे पर फायरिंग कर दी. परिजन आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने आरोपी चाचा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
परिजन शिव कांत ने पुलिस को बताया है उसका चाचा भीमसेन राजपूत (पूर्व फौजी) शराबी है. आए दिन हंगामा करता रहता है. सोमवार देर शाम भी उसने शराब पीकर रामगोपाल से झगड़ा किया. उसके बाद अपनी लाइसेंसी राइफल निकाल लाया और रामगोपाल को गोली मार दी. वहीं, सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौक-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.