फर्रुखाबाद :जिले के फर्रुखाबाद पुलिस ने एक ऐप के जरिए अंतरजनपीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वॉच, 11 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एक सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, एक गूगल स्कैनर, तीन चेक बुक, दो पासबुक, 14 सिमकार्ड और 34240 रुपए बरामद किए हैं.
अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई :कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों की घेराबंदी की. पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी शिवम गुप्ता उर्फ कृष्णा पुत्र मुनीष, मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सचिन राजपूत उर्फ सच्चू पुत्र कुंवर पाल, मोहल्ला नरकसा निवासी दिलीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कर्नलगंज पीली मस्जिद के निकट रहने वाला रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश और थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नगला समाधान निवासी सत्यम यादव पुत्र रनवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. कुंवर पाल थाना मऊदरवाजा के ग्राम गूजरपुर का मूल निवासी है.