उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार - फर्रुखाबाद में पांच ठग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद पुलिस ने पांच ठगों (Five thugs arrested Farrukhabad) को गिरफ्तार किया है. अंतरजनपीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के नाम पर वे लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

Five thugs arrested Farrukhabad
Five thugs arrested Farrukhabad

By

Published : Aug 15, 2023, 9:19 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले के फर्रुखाबाद पुलिस ने एक ऐप के जरिए अंतरजनपीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वॉच, 11 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एक सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, एक गूगल स्कैनर, तीन चेक बुक, दो पासबुक, 14 सिमकार्ड और 34240 रुपए बरामद किए हैं.

अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई :कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों की घेराबंदी की. पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी शिवम गुप्ता उर्फ कृष्णा पुत्र मुनीष, मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सचिन राजपूत उर्फ सच्चू पुत्र कुंवर पाल, मोहल्ला नरकसा निवासी दिलीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कर्नलगंज पीली मस्जिद के निकट रहने वाला रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश और थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नगला समाधान निवासी सत्यम यादव पुत्र रनवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. कुंवर पाल थाना मऊदरवाजा के ग्राम गूजरपुर का मूल निवासी है.

इस तरह करते थे ठगी :पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अधिकृत एप का क्लोन बनाकर ग्राहकों की जानकारी कर, ऐप पर डायल किए गए मोबाइल नंबर पर फर्जी तरीके से डाल देते थे. वे अपनी पहचान को गुप्त रखते थे. मोबाइल नंबर से वे लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए कहते थे. ग्राहक को सेवा देने का झूठा आश्वासन देते हुए टोकन मनी अग्रिम धनराशि के नाम पर क्यूआर कोड भेज कर भुगतान करने को कहते थे. भोले-भाले ग्राहक झांसे में आकर अग्रिम धनराशि हमारे क्यूआर कोड पर भेज देते हैं. उसके बाद वे सर्विस को चालाकी से डिएक्टिव कर देते थे. इसी माध्यम से उन्होंने तीन से चार करोड़ रुपये जुटाए. इस धन ठग महंगी गाड़ियां खरीदते थे और ऐश का जीवन जी रहे थे.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में घर लौट रहे युवक को मारी गोली

सीएमओ कार्यालय के बाबू ने ली रिश्वत, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details