उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Farrukhabad News: किन्नर बनकर ट्रेनों में ठगी कर रही थी 3 महिलाएं, आरपीएफ ने दबोचा - Gorakhpur Junction

फर्रुखाबाद में किन्नर (Eunuchs in Farrukhabad) बनकर ट्रेन में यात्रियों से ठगी करने वाली 3 महिलाओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 11:37 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कानपुर-फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों में कुछ महिलाएं किन्नर बनकर यात्रियों से वसूली कर रही थी. इसके साथ ही यात्रियों के फंसाने की धमकी दे रही थी. यात्रियों की शिकायत के बाद गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ने घेराबंदी कर 3 महिलाओं को दबोच लिया. पुलिस तीनों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर किन्नर बनने वाली महिलाएं गिरफ्तार.
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ यात्रियों से सूचना मिली की गोरखपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस में 3 महिलाएं यात्रियों को धमकाकर ठगी कर रही हैं. इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों से अपने आप को किन्नर बता रही हैं. सूचना पर उन्होंने महिला कांस्टेबल शबनम राणा, रेणुका कुमावत, कांस्टेबल किशोर और महेंद्र के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी शुरू कर दी. तलाशी लेने के बाद तीनों महिलाओं की पहचान कर ली गई. जिसके बाद तीनों महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

इंस्पेक्टर ने बताया कि लेकिन महिला कांस्टेबलों की वजह से तीनों महिलाओं को ट्रेन से उतारकर थाने ले जाया गया. यहां पूछताछ के बाद तीनों ही महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लोहिया ले जाया गया. महिलाओं ने अपना नाम नीलू, मयू और निधि बताया है. तीनों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details