फर्रुखाबाद: जिले में कायमगंज कोतवाली के गांव सुभानपुर गढ़ी के खेत में एक किसान का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही खेत में पहुंचे परिजन लहूलुहान पड़े किसान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचे. जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फर्रुखाबाद में किसान का शव खेत में पड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी - Farmer dead body found in field
फर्रुखाबाद में किसान का लहूलुहान शव खेत (Farmer dead body found in field) में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 10:33 PM IST
मृतक के भाई फराज अली ने बताया कि उनका भाई फजर अली सुबह खेत में निराई करने गया था. दोपहर को फजर अली खेत में लहूलुहान पड़ा मिला. परिजन घायल फजर अली को सीएचसी ले गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर कोई शस्त्र नहीं मिला है. फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाये है. सीओ सोहराब आलम ने बताया कि खेत में किसान का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-बच्चों के विवाद में भाला मार कर ग्रामीण की हत्या, पांच लोगों की हालत गंभीर, एक आरोपी गिरफ्तार
दूसरी घटना में कायमगंज कोतवाली के ग्राम मंसूर नगर निवासी 38 वर्षीय रामबरन उर्फ ननकू जाटव की नाली में गिरने से मौत हो गई.सीओ सोहराब आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी मिली की रामबरन शराब पीने का आदी था. उसे शाम को शराब के नशे में गांव में घूमते हुए देखा गया था. नाली में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीसरी घटना, कायमगंज कोतवाली के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी राजेंद्र सिंह के 18 वर्षीय बेटे सनी ने आत्महत्या कर ली. सनी गुरुवार की रात से घर से गायब था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह सनी का शव भटासा रेलवे लाइन के ट्रैक पर पड़ा मिला. इसकी सूचना मृतक के परिजनों दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-युवक का शव खेत में मिला, परिजनों ने जमकर किया हंगामा