फर्रुखाबाद :जिले में शुक्रवार की रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय पाइप में लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें 108 एंबुलेंस से आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाना बनाते समय हादसा :वीरपुर गांव निवासी वसीम खान ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी जहूरन बेगम गैस चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं. गैस सिलेंडर का पाइप से गैस रिसाव हो रहा था. इससे सिलेंडर में आग लग गई. इससे जहूरन, निशा, आशिया, जियान खान, मुस्कान, माहिरा गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजन 108 एंबुलेंस से सभी को लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे.