उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय पाइप में लीकेज से सिलेंडर में लगी आग, छह लोग गंभीर रूप से झुलसे - रसोई गैस सिलेंडर आग

फर्रुखाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग (Farrukhabad cylinder fire accident) लग गई. इससे कई लोग झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:27 PM IST

गैस सिलेंडर में आग से एक ही परिवार के कई लोग झुलस गए.

फर्रुखाबाद :जिले में शुक्रवार की रात थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय पाइप में लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें 108 एंबुलेंस से आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खाना बनाते समय हादसा :वीरपुर गांव निवासी वसीम खान ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी जहूरन बेगम गैस चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं. गैस सिलेंडर का पाइप से गैस रिसाव हो रहा था. इससे सिलेंडर में आग लग गई. इससे जहूरन, निशा, आशिया, जियान खान, मुस्कान, माहिरा गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजन 108 एंबुलेंस से सभी को लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे.

नायब तहसीलदार ने अस्पताल पहुंच जाना हाल.

जिला अस्पताल में चल रहा उपचार :इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने सभी का इलाज शुरू किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. वहीं नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर आग से झुलसे हुए लोगों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि झुलसे हुए सभी लोगों की हालत स्थिर है. उनका उपचार चल रहा है. इलाज अच्छी तरह करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :गैस सिलेंडर लीक होने से फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, झुलसा युवक

प्रदेश में कहीं गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग तो कहीं ट्रांसफार्मर ने बढ़ायी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details