उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Farrukhabad: छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Shailendra murder in Farrukhabad

फर्रुखाबाद में एक युवक ने मामूली विवाद में अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

छोटे भाई ने
छोटे भाई ने

By

Published : Jul 20, 2023, 8:46 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में गुरुवार की दोपहर एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. जहानगंज थाना क्षेत्र के एक गांंव एक युवक ने अपने बड़े भाई को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रूनी चुरसाई निवासी शैलेंद्र सिंह (50) का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बात से नाराज उनके छोटे भाई ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. शैलेन्द्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आरोपी भाई हत्या कर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र में शैलेंद्र सिंह नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इनके छोटे भाई ने ही गोली मारकर हत्या की है. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Murder In Kushinagar: संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला

यह भी पढे़ं- बाग में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे पति-पत्नी, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details