फर्रुखाबाद: जिले के रेलवे विभाग में कीमती सामान चोरी करने के मामले में कोर्ट ने शनिवार को एक बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोषी पाए गए रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को तीन साल की कारावास की सजा से दंडित किया है.
24 जुलाई 2001 का है मामला
दरअसल, मामला बीते 24 जुलाई 2001 का है. सीआईडी के एसपी बच्चन सिंह ने रेलवे थाने में मंझना जंक्शन के सेक्शन इंजीनियर राममोहन श्रीवास्तव के खिलाफ कीमती सामान चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के बाद सामान को बरामद भी किया गया था.