फर्रुखाबाद:जिले में 37 वर्ष पूर्व नवाबगंज विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था. न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को तीन वर्ष की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है.
क्या था मामला
- नवाबगंज विकास खंड में तैनात खंड विकास अधिकारी स्वरूप नरायन दीक्षित ने एक मई 1982 को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
- तहरीर में कहा गया था कि कार्यालय में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव रजलामई निवासी अहिबरन सिंह को कूप निर्माण के लिए 6 हजार रुपये दिया गया था.
- आरोप था कि अहिबरन सिंह सरकारी धन लेकर फरार हो गए और ड्यूटी पर वापस नहीं आए.
- काफी प्रयास करने के बाद भी जब धन वापस नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
- मुकदमे के विवेचक ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया.
- इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह के न्यायालय में सुनवाई की गई.