उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन - सभासदों ने ईओ के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सभासदों ने अर्द्धनग्न होकर ईओ रश्मि भारती के खिलाफ नगर पालिका में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभासदों का आरोप है कि विकास कार्यो में धांधली और घपला किया जा रहा. सभासदों से विकास कार्यो के लिए राय भी नहीं ली जाती है.

सभासदों ने किया प्रदर्शन
सभासदों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 4, 2020, 5:17 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में मंगलवार को सभासदों ने अर्द्धनग्न होकर नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन किया. सभासदों ने ईओ रश्मि भारती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभासदों का आरोप है कि 26 माह में नगर पालिका बोर्ड ने अनदेखी करते हुए मात्र तीन बैठक की हैं. विकास कार्यो में धांधली और घपला किया जा रहा. उन्होंने कहा कि ईओ रश्मि भारती तत्काल हटाया जाए. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

सभासदों ने किया प्रदर्शन.

सभासदों ने लगाया आरोप
सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विकास कार्यो में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है. सभासद रफी अंसारी और श्यामसुंदर लल्ला के साथ अन्य सभासद सुबह टाउन हाल स्थित पालिका कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान सभासद पालिका कार्यालय की सीढ़ियों पर अर्द्धनग्न होकर धरना दिए. उन्होंने प्रशासन और ईओ रश्मि भारती के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

सभासद रफी अंसारी ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बोर्ड की अनदेखी करके हर माह होने वाली बैठक पर कोई कार्रवाई नहीं की है. पालिका की ईओ ठेकेदारों के साथ अकेले बैठ कर बाते करती हैं. सभासदों से विकास कार्यो में राय तक नहीं ली जा रही. निर्माण कार्यो में जमकर धांधली और भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

पुरानी नालियों में सिर्फ प्लास्टर कर भुगतान निकाला जा रहा है. सभासदों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से ईओ के ट्रांसफर के बाद ही धरना प्रदर्शन स्थगित किया जाएगा. वहीं अन्य सभासदों ने भी एक स्वर से आरोपों का समर्थन किया. इस मौके पर सभासद संजीव बाजपेई, अतुल शंकर दुबे, रावेश मिश्र, मोहम्मद हसीन आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद बंधक मामला : मॉब लिंचिंग की आशंका, पुलिस ने नहीं की पुष्टि

सभासदों से धरना स्थल पर वार्ता हुई है. इन लोगों की मात्र एक मांग है फर्रुखाबाद से ईओ का ट्रांसफर कर दिया जाए. उनसे कहा गया है कि लिखित शिकायत करे, जिस पर जांच के बाद ही कोई कार्रवाई संभव है. वहीं फिलहाल हड़ताल को ईओ और सभासदों के बीच का आपसी विवाद का रूप दिया जा रहा है.

-संतोष कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details