फर्रुखाबाद: जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. करीब एक सप्ताह में गेहूं खरीद के मामले में गड़बड़ी मिलने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं, अब गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर क्रय केंद्र कुबेरपुर कुतलूपुर के सचिव संदीप कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
भ्रष्टाचार में लिप्त दो अधिकारियों के खिलाफ FIR
डीएम ने एक सप्ताह के अंदर भ्रष्टाचार में लिप्त दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ब्लॉक शमशाबाद के ग्राम मझंना में कृषक सेवा केंद्र पर गेहूं खरीद केंद्र बनाया गया है. लेकिन गेहूं केंद्र पर न तो सचिव मिलता है और न ही कोई अधिकारी. इस स्थिति में किसानों को अपने गेहूं बेचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि केंद्र पर बिचौलिए भी हावी हैं. डीएम के लाख प्रयासों के बावजूद भी अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
खुले आसमान के नीचे किसानों का गेहूं