उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः कोरोना योद्धा घर-घर जाकर देंगे जानकारी - precaution from corona

फर्रुखाबाद में कोरोना योद्धा लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी ने कुछ टिप्स भी वॉलंटियर्स से साथ शेयर किए हैं.

farrukhabad news
कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेगें

By

Published : Apr 23, 2020, 7:23 PM IST

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस से बचाव के लिए वालंटियर्स की मदद से पूरे जिले में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कायमगंज में कोरोना वायरस से बचाव के कई महत्वपूर्ण टिप्स वालंटियर्स को दिए.

कुछ लोग चोरी से जिले में कर रहे प्रवेश

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी भी कुछ लोग चोरी छुपे जनपद में प्रवेश कर रहे हैं. नागरिकों को घर-घर जाकर समझाए कि किसी भी नए व्यक्ति को पनाह न दें. अगर कोई छुपते-छुपाते आसपास में आकर रह रहा हो तो, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें. ताकि उसे क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

आरोग्य सेतु एप कराएं डाउनलोड

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना योद्धा यथा संभव जहां पर भी जरूरत हो रही है अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना योद्धा लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है और अपील कर रहे है कि नागरिक घर से रुमाल, गमछा या मास्क लगाकर बाहर निकले. दिन में बार-बार हाथों की सफाई करते रहने की हिदायत दी गईन. इसके अलावा लोगों से कम से कम एक मीटर दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने को कहा गया. जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें एवं लोगों को इस एप की महत्ता समझाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details