फर्रुखाबाद: जिले के कॉलेज में चल रहे मेडिकल कैंप में हुई जांच के दौरान नोएडा से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही सेना के सूबेदार, रिक्रूट सैनिक और दो अन्य युवकों के सैंपल लिए गए जो जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.
नोएडा में नौकरी करता है युवक
नोएडा में नौकरी करने वाला एक युवक अपने गांव इनायतनगर आया था. पिछले दिनों अचानक खांसी, जुकाम और बुखार के साथ सांस में तकलीफ होने पर वह मेडिकल कैंप में डाॅक्टर के पास जांच कराने पहुंचा. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक के परीक्षण में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए. इसके बाद युवक को तत्काल ही आइसोलेशन वाले वार्ड में भेज कर लोहिया अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.