फर्रुखाबाद :जिले में एक पीठासीन अधिकारी बनाये गए सहायक अघ्यापक युधिष्ठिर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिस समय प्रशिक्षण केंद्र पर वो पहुंचे उसी समय उनको मोबाइल पर सूचना मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. उनसे ये भी कहा गया कि वे घर से बाहर न निकलें. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सम्पर्क काउंटर पर पहुंचकर दी. यह सुनते ही वहां लोगों में हड़कम्प मच गया.
पीठासीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
काउंटर पर मौजूद अधिकारियों ने उनका नाम पता नोट किया, फिर उन्हें घर भेजकर कोरेन्टाइन रहने को कहा है. यह शिक्षक नगर क्षेत्र के मोहल्ला अपर दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले हैं. जिस प्रकार से जिले में लगातार प्रतिदिन एक सैकड़ा कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल रहे हैं, उस लिहाज से यदि सभी कर्मचारियों की दोबारा से जांच कराई जाए तो बहुत से कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं.
दूसरे पीठासीन अधिकारी को आया चक्कर