उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: शादियों पर कोरोना का ग्रहण, 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं शुभ मुहूर्त - corona and lockdown impacting marriages in Farrukhabad

14 को लॉकडाउन खत्म हो रहा है, लेकिन चर्चाएं तेज हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. ऐसे में 15 अप्रैल से शुरू हो रहा शादियों का सीजन सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला है.

corona
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 13, 2020, 4:00 PM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के ग्रहण के चलते लॉकडाउन का प्रभाव शादियों पर भी पड़ता दिख रहा है. 14 अप्रैल को खरमास समाप्त हो रहा है. 15 अप्रैल से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. लॉकडाउन फिलहाल 14 अप्रैल तक है. इसके बाद क्या होगा इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन विवाह समारोह के लिए 15 अप्रैल के बाद की बुकिंग करा चुके लोग अभी तक न तो कार्ड वितरित कर सके और न ही कोई तैयारी कर पाए हैं. फिलहाल अभी यह भी साफ नहीं है कि इस माह शादियां हो पाएंगी या नहीं. यदि होंगी तो उसमें कितने लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.

शहर क्षेत्र में तकरीबन 100 गेस्ट हाउस, होटल व धर्मशाला हैं. 15 से 30 अप्रैल के बीच शादियों के चार बड़े मुहूर्त हैं. इसके अलावा अन्य दिनों में भी शादी समारोह होने हैं. लगभग सभी होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस बुक हैं. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी शादियों का आयोजन होना तय है, जबकि मई में भी लगन के कई मुहूर्त हैं.

शादियों की तारीख आगे बढ़ा रहे लोग
लोगों ने होटल, हलवाई, वाहन आदि बुक कर रखे हैं. हालांकि, लॉकडाउन 14 अप्रैल तक घोषित है. इसके आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोग होटल मालिकों से संपर्क कर 15 अप्रैल के अलावा इस माह की बुकिंग निरस्त करा रहे हैं और पंडितों से अब 7 महीने आगे शादियां बढ़ाने की तारीख तय कर रहे हैं.

शादी समारोह से जुड़े कारोबार को भारी नुकसान
शादियां टलने से शादी समारोह से जुड़े कारोबार को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है. शादी से मैरिज गार्डन, हलवाई, ब्यूटी पार्लर, पंडितों के साथ-साथ ज्वैलर्स, सर्राफा और किराना कारोबारियों को भी भारी नुकसान होगा.

नगर पालिका परिषद के पास गेस्ट हाउस का लेखाजोखा नहीं
बमुश्किल एक दर्जन गेस्ट हाउस ने ही नगर पालिका में पंजीकरण करा रखा है. यदि अभी से इन गेस्ट हाउस के पंजीकरण और उनकी बुकिंग की ट्रैकिंग न की गई तो लॉकाउन का पालन कराने में काफी दिक्कते सामने आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details