उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान प्रत्याशी के पोस्टर फाड़ने के विवाद में चले लाठी-डंडे, 7 घायल - farrukhabad pradhan election

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में प्रधानी पद के उम्मीदवार के पोस्टर फाड़े जाने पर विवाद हो गया. प्रधान प्रत्याशी के पोस्टर फाड़ने पर प्रत्याशी के साथियों ने जमकर मारपीट की. मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विवाद में चले लाठी-डंडे
विवाद में चले लाठी-डंडे

By

Published : Mar 30, 2021, 3:14 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र के तुसोर में प्रधानी चुनाव का खुमार होली के सुरूर में सिर चढ़कर बोला. दरअसल प्रधानी चुनाव के उम्मीदवार मोटे भदोरिया ने गांव में कई घरों में पोस्टर लगवाए थे. मोटे भदोरिया के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में सात लोग घायल हो गए.

जानें पूरा मामाला

थाना राजेपुर क्षेत्र के तुसोर में मोटे भदोरिया ने प्रधानी चुनाव में दावेदारी की. उनके पोस्टर गांव में दिनेश, वीरपाल, रामबाबू, अमित, सुमित, सुरेश, जितेंद्र आदि के दरवाजे पर लगे थे. दावेदारी के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. मोटे भदोरिया के साथी जगपाल, मुनेंद्र, गुड्डू, अतुल और शिवम आए और गाली-गलौज कर पथराव करने लगे. घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में सात लोग घायल हो गए.

आरोपियों ने घर पर बाहर खड़ी दो बाइक भी तोड़ दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का अस्पताल में मेडिकल कराया. कार्यवाहक थाना अध्यक्ष संजय मोड़ ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:फर्रुखाबाद बंधक मामला : मॉब लिंचिंग की आशंका, पुलिस ने नहीं की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details