उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अचानक बिजली सप्लाई आने से संविदा कर्मचारी की झुलसकर मौत, परिजनों ने काटा हंगामा - फर्रुखाबाद पुलिस

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करते वक्त अचानक सप्लाई आने से लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में बिजली कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिजली कर्मी की झुलसकर मौत
बिजली कर्मी की झुलसकर मौत

By

Published : Jun 20, 2020, 7:04 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना कंपिल क्षेत्र में खंभे पर चढ़कर काम करते समय अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से एक संविदा लाइमैन गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा. आसपास के लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने जेई पर हत्या का आरोप लगाया है.

जिले के थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम भोगापुर निवासी रमेश चंद (45 वर्ष) बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात था. शनिवार की दोपहर ग्राम सिकंदरपुर खास में बिजली का तार टूटकर अलग हो गया था. उपभोक्ताओं ने फोन कर इसकी जानकारी दी तो रमेश अपने सहयोगी देवेंद्र सिंह के साथ बिजली की गड़बड़ी ठीक करने गए थे.

रमेश खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी बीच अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई और करंट का झटका लगने से कर्मी खंभे से नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. उन्हें आनन-फानन में सीएचसी कायमगंज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के साथ परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. मृतक के बड़े भाई सुशील ने आरोप लगाया कि जेई अजय यादव से रमेश का कुछ दिन पहले ही विवाद हुआ था. इसी रंजिश में उन्होंने जानबूझ कर हत्या करने के लिए सप्लाई चालू करा दी, जिससे रमेश की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details