उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में ग्रामीणों ने खोली सड़क की पोल, घटिया सामग्री से किया जा रहा निर्माण, देखें VIDEO - गोपालगंज से बिचपुरी

फर्रुखाबाद जिले में सरकार निर्माण में लापरवाही का सामने आया है. यहां कुछ दिन पहले सड़क का निर्माण किया गया था, जो अब हाथ से ही उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

गोपालपुर गांव
गोपालपुर गांव

By

Published : May 23, 2023, 5:04 PM IST

छूने से उखड़ रही सड़क.

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश सरकार भले ही विकास के लंबे चौड़े दावे करती हो, लेकिन फर्रुखाबाद जिले के ग्रामीण इलाके में बनी सड़क सरकार की पोल खोल रही है. सरकार आंखों में धूल झोककर ठेकेदार घटिया मेटेरियल यूज करके सड़क का निर्माण करते है और उसके लिए सरकार द्वारा ली गई मोटी रकम अपनी जेब में रखते हैं. जिले के गांव में सड़क के निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, ऐसा लोग बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कमालगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का बताया जा रहा है. यह रास्ता गोपालगंज से बिचपुरी तक जाता है. पिछले कई दिनों से इस रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. सड़क के निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता है. ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा रहे हैं.

साथ ही उन्होंने सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है. वायर वीडियो में ग्रामीण बता रहे हैं वायरल वीडियो में की जो सड़क का निर्माण हुआ है, वह बहुत ही घटिया हुआ है जिसको छूने से वह उखड़ रही है. सड़क पर पड़ी मिट्टी को साफ नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क जल्दी उखड़ रही है. अभी सड़क को बने हुए मात्र 15 से 20 दिन हुए हैं. यह सड़क दोबारा बननी चाहिए.

पढ़ेंः कन्नौज में उखड़ने लगी 5 दिन पहले बनी सड़क, ग्रामीण बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details