फर्रुखाबाद :जिले में बुधवार की सुबह एसपी आवास से ड्यूटी खत्म करके अपने घर पहुंचे सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही सिपाही के घर में लोगों की भीड़ एकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही फतेहगगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. मृतक मूल रूप से इटावा जिले का रहने वाला था. वर्तमान में वह एसपी आवास पर डियूटी कर रहा था, सिपाही के दो बच्चे हैं. सिपाही मंगलवार की रात को एसपी आवास पर ड्यूटी पर था.
सिपाही ड्यूटी खत्म करके बुधवार की सुबह लगभग 8.00 बजे अपने घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद सिपाही ने छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ प्रदीप सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि मृतक 2005 बैच का सिपाही था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
इसे पढ़ें- सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक, तभी युवती ने पुल से लगाई छलांग,जानिए फिर क्या हुआ ?