उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने की बैठक - कांग्रेस संगठन सृजन अभियान

फर्रुखाबाद जिले में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने बैठक की. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने की बैठक.
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने की बैठक.

By

Published : Jan 6, 2021, 10:09 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में बुधवार को कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक की. बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष के द्वारा ब्लाॅक राजेपुर की न्याय पंचायत खंडोली के अंतर्गत ग्राम सभा सीढ चकरपुर में किया गाय. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में संगठन का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत होगा तभी पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों के देख रही है. कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर और युवा वर्ग की बात सुनी है और सभी धर्मों को साथ लेकर चली है. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है. किसानों की आवाज को केंद्र सरकार नहीं सुन रही है. केंद्र की भाजपा सरकार हठधर्मिता पर उतारू है. किसान देश को आगे बढ़ाने का काम करते है और भाजपा सरकार ने उन्हीं की अनदेखी की जा रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details