उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, पोस्टर लेकर करेंगे चुनाव - फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव

फर्रुखाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित नगला दीना भोलेपुर फतेहगढ़ पर हुई. बैठक में प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी.

सभी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
सभी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

By

Published : Mar 5, 2021, 5:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित नगला दीना भोलेपुर फतेहगढ़ पर हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीप्रकाश प्रधान ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार ने की. बैठक में प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:अब शिक्षकों को ऑनलाइन चुनने होंगे स्कूल

सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार ने की. बैठक में बोलते हुए प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी. इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद की जिला पंचायत सदस्य की सभी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार लड़ाएगी. पार्टी सभी सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ेगी.

पोस्टर लेकर करेंगे चुनाव का प्रचार

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अतिशीघ्र जिला उपाध्यक्ष संगठन रमेशचंद्र कठेरिया एवं जिला उपाध्यक्ष प्रशासन मनोज गंगवार को अपना आवेदन दें. प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कांग्रेस पार्टी अपना प्रभारी बनाएगी. पार्टी उपरोक्त चुनाव में समर्थन देगी. पार्टी प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी का झंडा बैनर एवं पोस्टर लगाकर अपना प्रचार प्रसार करेंगे.

दमदारी से लड़ेगी चुनाव

इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद में कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव दमदार से लड़ेगी. पार्टी चुनाव में निश्चित रूप से अपना परचम लहराएगी. उन्होंने आगे कहा कि इच्छुक कांग्रेस जन अति शीघ्र अपना आवेदन जिला उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

शुरू हो चुनाव की तैयारियां

प्रत्याशियों का चयन प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव समस्त प्रभारी जनपद फर्रुखाबाद, पूर्व विधायक जनपद फर्रुखाबाद, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जनपद फर्रुखाबाद, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव जिला सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों की कमेटी द्वारा किया जाएगा. कटियार ने जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षगणों से पंचायत चुनाव मे तत्काल लगने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details