उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, कहा- लोकतंत्र को कुचल रही मोदी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकरा पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है.

Congress leader Salman Khurshid
Congress leader Salman Khurshid

By

Published : Apr 8, 2023, 9:52 AM IST

सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी पर बोला हमला

फर्रुखाबादः शहर में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे थे. उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफताब हुसैन के निवास पर रोजा भी इफ्तार किया. कांग्रेस नेता ने इसके बाद मीडिया से भी बातचीत की. पीएम मोदी पर तंज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारी अडाणी से कोई दुश्मनी नहीं है. हम अपनी देशभक्ति की भावना से कह रहे हैं कि अब जो हो रहा है, वह देश के हित में नहीं है. उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'कोई अगर तय कर ले कि हमें लोकतंत्र को कुचलना है, तो वही होता है. इस संसद सत्र में वही हुआ. लेकिन, हम सड़क पर आवाज उठाते रहेंगे.'

मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, 'सवाल यह है कि अपने को हनुमान जैसा मानने वाले के बारे में हनुमान जी क्या सोंचते हैं, जिसे राहुल गांधी में राक्षस दिखता है तो तब हम कैसे स्वीकार कर लें कि उसकी कल्पना ठीक है.' गौरतलब है पीएम मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस में अपनी सरकार और हनुमान जी में काफी समानताएं गिनाई थीं.'

कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के ठेकों के बारे में बात करते हुए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. लेकिन, मोदी सरकार में अब जो कुछ हो रहा है वह देश हित में बिल्कुल नहीं हो रहा है. हंगामे के बीच संसद का सत्र समाप्त हो जाना और जेपीसी व अडानी को लेकर सरकार से कोई जवाब न मिलना लोकतंत्र को खत्म करने के समान है. कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर में सीएम योगी आज खेल स्टेडियम और पेप्सिको प्लांट का शिलान्यास करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details