उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने कहा है जो आज नहीं निकले, वे कायर होंगे: सलमान खुर्शीद - सलमान खुर्शीद का सीएए और एनआरसी का बयान

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए लोगों को प्रियंका गांधी के साथ आने को कहा.

etv bharat
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 8:57 PM IST

फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद रविवार को कार्यकर्ताओं से मिलने फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान जिले में नागरिकता कानून का विरोध करने वाले आरोपी युवकों के परिजनों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अकेले रिटायर्ड पुलिस अधिकरी के घर जा रही थीं, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उनसे बदसलूकी की. प्रियंका ने कहा है कि 'जो आज घर से नहीं निकलेगा वो कायर होगा'. हम लोग भी उनके साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में लोगों से की मुलाकात.

'घबराई हुई है भाजपा'

  • फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घबराई हुई है.
  • प्रियंका गांधी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर जा रही थीं.
  • इस दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की.
  • प्रियंका ने कहा है कि जो आज घर से नहीं निकलेगा वो कायर होगा.
  • इसलिए हम लोगों में कोई कायर नहीं हो सकता है.
  • इस बात को लेकर हम लोग आगे बढ़ेंगे.

    ये भी पढ़ें-'सपाइयों का ये ही चरित्र, आतंकियों और दंगाइयों के मुकदमे वापसी की करेंगे बात'

पीएम व गृह मंत्री द्वारा अलग-अलग बात कही जा रही है. हमनें यूनिवर्सिटी या किसी के घरों में जाकर किसी से कुछ नहीं कहा है. विश्वविद्यालय से लोग खुद निकलकर बाहर आ रहे हैं. भाजपा के लिए यह दुख का विषय होगा कि वो जिस तरह से इस देश में हर बात को लेकर आपस में बंटवारा करते हैं, लेकिन बंटवारा नहीं हो पा रहा है.
-सलमान खुर्शीद, नेता, कांग्रेस

Last Updated : Dec 29, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details