फर्रुखाबाद:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग मामले पर कहा कि जो कह रहा कि हमें भारत से अजादी चाहिए. उसको जेल भेज दो और जो पिछड़ेपन से आजादी कहे तो उसको प्रेम से गले लगा लो. इसके बाद देख लो कि दो दिन के अंदर शाहीन बाग पर प्रदर्शन खत्म हो जाएगा.
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के विरोध में शाहीन बाग का प्रदर्शन देशव्यापी मुद्दा बन चुका है. तकरीबन डेढ़ माह से ज्यादा समय से शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत से अजादी मांग रहे हों, उन्हें जेल भेज देना चाहिए, लेकिन अगर कोई पिछड़ेपन से आजादी मांग रहा हो तो उसे गले लगा लेना चाहिए. इसके बाद दो दिन में ही शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन खत्म हो जाएगा.
जैसे पीएम भाषण देते, वैसे शाहीन बाग में बात करें
जब कांग्रेस नेता से पूछा गया कि आखिर इतनी भीड़ से कैसे वार्ता हो सकती है. तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण करते हैं, उसी तरह बात भी हो सकती है. अगर भीड़ से बात नहीं हो सकती है तो आखिर किसी के माध्यम से दस लोगों को भेज दो वार्ता करना है इसका संदेश तो भेजा होता. यह भी नहीं किया गया. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अनुपम खेर ने समझदारी की बात कही कि जब मैं गंजा हूं, तो अजादी बाल से क्यों मांग रहा हूं और आपको अगर भुखमरी से आजादी चाहिए तो काम करो. इतने लोग धरने पर बैठे हैं तो इससे देश को कुछ नुकसान तो हो रहा होगा. आखिर कुछ प्रतिशत जीडीपी घट रही होगी.