उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद और बेटा जाफर खुर्शीद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें परिवार समेत दिल्ली में होम आइसोलेट किया गया है.

सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

By

Published : Jan 8, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:20 PM IST

फर्रुखाबाद:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद और बेटा जाफर खुर्शीद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें परिवार समेत होम आइसोलेट किया गया है. 30 व 31 दिसंबर को अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद अपनी पत्नी के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.

फर्रुखाबाद जनपद में भी कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. यहां तकरीबन 2 महीने पहले 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. चुनावी माहौल के चलते राजनीतिक दलों का जिले में आवागमन शुरू हो गया है. वहीं, बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद और बेटा जाफर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद तीनों को दिल्ली में होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद के प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के राजनीतिक सलाहकार फरीद चुगताई ने बताया कि सलमान खुर्शीद व लुईस का फर्रुखाबाद में कार्यक्रम होना था, लेकिन उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह भी दी गई है. दरअसल, 30 व 31 दिसंबर को सलमान खुर्शीद अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में पत्नी संग शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता गोविंद नारायण शुक्ला कोरोना संक्रमित, रेल मंत्री संग एक ही कमरे में थे मौजूद

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details